Newsbeat
पीलीभीत : भीषण सडक हादसा,हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई ,10 की मौत, 7 लोग घायल
पीलीभीत : भीषण सडक हादसा,हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई ,10 की मौत, 7 लोग घायल
गजरौला थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालामुड़ के पास हरिद्वार से स्नान कर वापस लौट रहे 17 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई हादसे के दौरान आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया वहीं सात लोगों की हालत गंभीर है और जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को इलाज के लिए हाई सेंटर रेफर कर दिया गया।