Newsbeat

परिक्षण हेतु उर्जीकृत की जायेगी पावर लाइन,टावरों के नजदीक न आये लोग

परिक्षण हेतु उर्जीकृत की जायेगी पावर लाइन,टावरों के नजदीक न आये लोग

बहराइच 02 मई। विद्युत पारेषण खण्ड के अधि.अभि. फैय्याज़ शब्बर द्वारा बताया गया है कि विद्युत पारेषण खण्ड, बहराइच के अन्तर्गत 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र, पयागपुर पर नवनिर्मित 132 केवी एससी, 2-पीए पयागपुर-चिलवरिया टीएसएस ट्रान्समिशन लाइन को माह मई-2022 के प्रथम सप्ताह में किसी भी समय 132 केवी विभव पर परीक्षण हेतु ऊर्जीकृत किया जायेगा। श्री शब्बर द्वारा बताया गया कि यह पारेषण लाइन 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र, पयागपुर से जनपद बहराइच की बहराइच तथा तहसील पयागपुर की विभिन्न ग्राम सभाओं यथा ग्राम झाला तरहर, इमलियागंज, मोहम्मदपुर ककरहा, मधनगरा, हरैया, पहड़वा, सरसा, मोहम्मदपुर कोड़वा, इमलिया, उन्नैसा आदि से होते हुये 132 केवी रेलवे टीएसएस चिलवरिया पहुॅचती है।
अधि.अभि. पारेषण श्री शब्बर ने सभी सम्बन्धित ग्रामवासियों व आमजन को सुझाव दिया है कि लाइन के टावरों व कॉरीडोर के समीप न रहें तथा सम्भावित खतरों की परिधि से दूर रहें। पशुओं/कृषि यंत्रों को टावर से न बांधे ताकि किसी प्रकार की दुर्धटना की संभावना न रहें। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी असामान्य, आपात व संकट की स्थिति में मो.न. 9450909456, 9450909457, 9450909503, 9415095058, 8896467690 एवं 9151343209 (कन्ट्रोल रूम) को सूचित करें। श्री शब्बर ने सभी सम्बन्धित व आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button