धूमधाम से मनाया गया हजरत सय्यद शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स
बहराइच।हजरत सय्यद शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूम धाम से मनाया गया
विशेश्वरगंज के गंगवल बाजार धूमधाम से मनाया गया हजरत सय्यद शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स,,,
हर साल की तरह इस बार भी मनाया गया हजरत सय्यद शहीद मर्द
रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स पर मजार पर गागर, चादर गुलपोशी की गई,,,
लाकडाउन में पिछले दो वर्षों से कोविड-19 की वजह से नहीं मनाया गया था उर्स-पाक,,,
इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद असलम खान ने बताया कि इस बार कोविड-19 में ढील मिलने पर प्रशासन से बात करके परमिशन लेकर उर्स पाक मनाया जा रहा है ,जिसमे अंतिम दिन नागपुर के कव्वाल तस्लीम आरिफ और संभल के कव्वाल सरफराज चिश्ती ने पहुंच कर महफिल-ए- शमा को खुशनुमा बनाया,,,
लागतार चार दिनों से महफिल-ए-शमा का इंतेखाब किया जा रहा है जिसमे दूर दराज के कव्वालो ने शिरकत किया,,,