Newsbeat
जालौन : दौ सौ साल पहले यहां भूतों ने बनवाया था पुल, अवशेष अब भी मौजूद
दौ सौ साल पहले यहां भूतों ने बनवाया था पुल, अवशेष अब भी मौजूद
के.के.मिश्रा यूपी हेड न्यूज टुडे यूपी
वैज्ञानिक युग में भी आज लोग भूत प्रेत पर विशवास करते है। आज हम आपको रुबरु करानें जा रहें हैं जालौन जिले में बने यमुना नदी में एक रहस्यमय पुल के बारे में ।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल भूतों ने करीब 200 साल पहले रातों-रात बनाया था ।
जालौन जिले के कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम भदेख के करमुखा में जंगलों के बीच स्थित यमुना नदी में करीब दो सौ साल पहले भूतों ने पुल बनाया था।
आज भी भूतों के बनाए हुए पुल के अवशेष मौजूद है
यमुना नदी में भूतों के बनाए पुल के अवशेष आज भी मौजूद हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल 200 साल पहले भूतों ने बनाया, जिसके अवशेष यहा पर आज भी मौजूद है । न्यूज टुडे यूपी इस रहस्यमय कहानी की पुष्टि नही करता।रिपोर्ट, ग्रामीणों के हवाले से।