Newsbeat

देवरिया : मानवता को शर्मसार करती घटना,युवती के प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने दी तालिबानी सजा,महिला के प्राइवेट पार्ट पर चाकू और डण्डे से वार,गम्भीर धाराओ मे केस दर्ज

देवरिया : मानवता को शर्मसार करती घटना,युवती के प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने दी तालिबानी सजा,महिला के प्राइवेट पार्ट पर चाकू और डण्डे से वार,गम्भीर धाराओ मे केस दर्ज

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

देवरिया के थाना मदनपुर अन्तर्गत ग्राम बेलवार घाट में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई। युवती के प्रेम विवाह करने से नाराज ससुराल वालों ने अपनी ही बहू के प्राइवेट पार्ट पर चाकू और डण्डे से वार कर युवती को तालिबानी सजा दे दी।ससुराल वालों कि कृत्य देखकर देखने वालों की रूह कांप गई। बहू का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने प्रेम विवाह कर लिया। ससुराल वालों ने युवती को ऐसी सजा दी जिसे सोचने मात्र से ही सबकी रूह कांप जाती है।

पूरा मामला मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलवार घाट का है,जहाँ का रहने वाले सतीश सिंह दिल्ली में रहकर नौकरी करते है और वहीं उन्होंने दिल्ली की युवती मोनिका चौहान से प्रेम विवाह कर लिया।सतीश सिंह के परिवार वाले युवती के प्रेम विवाह से नाराज रहते थे और सतीश पर मोनिका को छोडने कि दबाव बना रहे थे।सतीश के न मानने पर घरवाले सतीश के साथ मोनिका चौहान के साथ भी अक्सर मारपीट किया करते थे जिसमें सतीश हमेशा अपनी पत्नी का साथ देता था। घर वालें सतीश और मोनिका घर वाले मोनिका को किसी तरह रास्ते से हटाना चाहते थे।

रात करीब 3:00 बजे सतीश के घर वालों ने आधा दर्जन लोगों के साथ सतीश के साथ छत पर सो रही मोनिका पर हमला कर दिया।मोनिका को लात घूंसों से जमकर पीटा तथा मोनिका के मुंह में कपडे ठूंस दिया तथा हाथ बांध दिया।ससुराल वालों ने मोनिका के प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू और डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बीच बचाव में सतीश सिंह को भी चोटे लगी।गंभीर हालत में मोनिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां इलाज किया जा रहा है ।

क्या कहते पुलिस अधीक्षक देवरिया

देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है,जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button