Newsbeat
दबंगों ने दलित युवक को पीटा,चार के खिलाफ केस दर्ज
दबंगों ने दलित युवक को पीटा,चार के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच
दबंगो ने मामूली विवाद मे युवक की जमकर पीटा।युवक की तहरीर पर पुलिस गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिलेटनगंज निवासी रवि पुत्र सुक्खा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि राजकुमार पुत्र छ्ब्बा , संदीप व् बबलू पुत्रगण राजकुमार तथा पंकज पुत्र जमुना ने लाठी डण्डों तथा लात घूसा से पिटाई कर दी, जिससे मेरे नाक ,पीठ तथा शरीर में चोटें आयी है।नानापारा
पुलिस ने पीडित रवि की शिकायत पर मारपीट, गालीगलौज, धमकी तथा एससीएसटी का केस दर्ज कर लिया है।कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नानापारा को भेज दिया गया है।