तालाब की भूमि पर मिट्टी पटाई कर अवैध कब्जा करने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
तालाब की भूमि पर मिट्टी पटाई कर अवैध कब्जा करने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
के.के.मिश्रा बहराइच
तालाब की भूमि पर मिट्टी पटाई कर अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने कैसरगंज तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम से कार्यवाही की मांग की।
कैसरगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मीरपुर चिलवा के मजरा अर्जुन पुरवा गाटा संख्या 103 राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है।ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी बृज कुमार पुत्र प्यारेलाल ने तालाब की भूमि पर जेसीबी से मिट्टी डलवा कर तालाब के स्वरूप को बदलकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
गांव का गंदा पानी और बरसात का पानी इसी तालाब में इकट्ठा होता रहता है। ग्रामीणों ने तहसील परिसर में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और एसडीएम कैसरगंज को ज्ञापन देकर तालाब की भूमि की पैमाइश करा कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।सोनू यादव ने बताया कि यदि तहसील प्रशासन कब्जा हटवाने मे नाकाम रहता है ,तो हम लोग ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन और अनशन करने के लिए विवश होगें, जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।