डीएम एसपी ने ईदगाह मे गले मिलकर लोगों को दी मुबारकबाद
डीएम एसपी ने ईदगाह मे गले मिलकर लोगों को दी मुबारकबाद
के.के.मिश्रा बहराइच
जिले में मंगलवार को ईद सकुशल संपन्न हो गया। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाई दी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और नन्हे बच्चों को टाफी वितरित किया।
ईद का पर्व मंगलवार को जिले भर में शांतिपूर्वक मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोग क्षेत्र के नजदीकी मस्जिद पहुंचे। सभी ने नमाज अता करते हुए देश और प्रदेश में अमन चैन की दुआ की।इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद को लेकर सभी काफी खुश दिखे। मालूम हो कि दो वर्ष बाद जिले में खुले में नमाज के साथ ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। सभी ने लोगों को घरों पर सेवईं के लिए दावत दी। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने गले मिलकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी और नन्हें बच्चों को टाफियां वितरित की। साथ ही ईद की बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु समेत अन्य मौजूद रहे।