Newsbeat
ट्विटर पोल से निखार रहे पुलिस की छवि
ट्विटर पोल से पुलिसिंग का हो रहा आंकलन
बहराइच
टि्वटर पर पोल कराकर पुलिस की छवि सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार जोन की पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर डायरेक्ट पोल और ट्विटर पोल के माध्यम से आम जनता की राय ली जा रही है। पुलिस को बेहतर और जनता के प्रति जवाब बनाने के लिए जनता से सीधी राय ली जा रही है। जनमानस में से मिली फीडबैक के आधार पर पुलसिंग में सुधार किया जाएगा।