ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से समाचार पत्र वितरक की हुयी मौत
हाकर की मौत पर स्थानीय पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए संवेदना व्यक्त किया
गोंडा। अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से समाचार पत्र वितरक की मौत हो गई। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। भेजा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा भोगचंद निवासी समाचार पत्र वितरक मनोज कुमार गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता आयु 32 वर्ष बुधवार दिन में लगभग ग्यारह बजे परसुरामपुर रोड पर स्थित समय माता मंदिर पर पैदल दर्शन करने जा रहे थे। कि पीछ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली नें टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों नें घायल अवस्था में उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह नें बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया गया है। मृतक के पिता शंकरलाल गुप्ता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रहा है।
स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा
विभिन्न समाचार पत्र वितरक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर स्थानीय पत्रकारों ने बैठक कर शोकसभा का आयोजन किया। जिसमें समाचार पत्र बिक्रेता मनोज कुमार गुप्ता के मौत पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की तथा परिजनो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पत्रकारों नें सरकार से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा देने की मांग की। शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार महादेव सागर ने किया। इस मौके पर राकेश सिंह, सरदार सतपाल सिंह सचदेवा, श्याम कृष्ण त्रिपाठी, आशीष तिवारी दीपू, धर्मेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, हरीश तिवारी, रियाजुद्दीन, ध्रुव मिश्रा, अनमोल मिश्रा,गौरव यादव,राम शंकर शर्मा , आनंद कुमार दूबे, विंध्यप्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।