Newsbeat
बहराइच,ट्यूटर पोल से थानेदारों की कार्यप्रणाली का आंकलन करा रहे एडीजी जोन
बहराइच,ट्यूटर पोल से थानेदारों की कार्यप्रणाली का आंकलन करा रहे एडीजी जोन
के.के.मिश्रा बहराइच
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा “पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम” के अंतर्गत माह- मई, 2022 में आपके जनपद बहराइच में पुलिस की कार्यप्रणाली व जनता के प्रति व्यवहार के सम्बन्ध में कराये जा रहे सर्वे में आपका बहुमूल्य मत दिनांक 01.06.2022 से 07.06.2022 तक निम्नलिखित “डायरेक्टर पोल वेबसाइट”के लिंक पर सादर आमन्त्रित है।
कृपया अपना बहुमूल्य वोट अवश्य दें, जिससे हम अपना मूल्यांकन कर अपेक्षित सुधार करते हुए आपकी और भी बेहतर सेवा कर सकें।
धन्यवाद!💐🙏🏻
👇🏻👇🏻👇🏻 वोट हेतु लिंक —
http://etc.ch/q6FK
प्रेषक–
मीडिया सेल,
कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक,
गोरखपुर जोन।