Newsbeat
टीवी से ग्रसीत लोगो के भुगतान में देरी, प्रशासन की अनदेखी।
चोपन सामुदायिक केंद्र जिला अस्पताल में टी वी के मरीजों का इलाज होता है और इस इलाज को करने में 6 महीने लगते हैं। प्रशासन की तरफ से ₹5०० प्रति महीने मानदेय है
मरीज को जो कि हर महीने उनके खाते में रुपया आ जाना चाहिए पिछले 8 महीनों से किसी भी टीवी मरीज को एक भी रुपए नहीं आ रहा। पूछने पर वह कहते हैं रॉबर्ट्सगंज लोहड़ी हॉस्पिटल में बात करिए वहां पर जाने पर डॉक्टर साहब नहीं मिलते हैं ना ही एसओजी नंबर पर बात करने पर उनके फोन का कोई भी उत्तर नही मिलता है इस भीषण बीमारी से लोग कैसे जी रहे हैं जो सरकार की तरफ से व्यवस्थाएं हैं जब वही जनता को नहीं मिल रही