Newsbeat

बहराइच : जरवल चेयरमैन पति हुए जिलाबदर,छःमाह तक रहेंगे जिले के बाहर

जरवल चेयरमैन पति को एडीएम ने किया जिला बदर,छःमाह तक जिले से रहेंगे बाहर

 

 

के.के.मिश्रा जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार परिषद बहराइच

जरवल चेयरमैन पति पर आखिरकार एडीएम ने जिला बदर की कार्रवाई कर ही दी है। चेयरमैन पति पर दो दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं के दर्ज हैं,जिसमें धोखाधड़ी ,गुण्डा एक्ट, एससीएसटी एक्ट समेत गम्भीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज है। चेयरमैन पति को जिला बदर करने से कस्बे में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है।

एडीएम बहराइच का आदेश

जरवल नगर पंचायत के चेयरमैन तस्लीम बानो के पति इन्तिजार अहमद उर्फ मिथुन पर अपर जिलाधिकारी बहराइच ने जरवलरोड पुलिस की आख्या के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई की है.जरवलरोड पुलिस ने अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री में चेयरमैन पति मिथुन पर गुंडा एक्ट, जुआ अधिनियम, एससीएसटी,धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में 20 से अधिक मुकदमे जरवलरोड थाने में पंजीकृत हैं। पुलिस ने अपनी आख्या मे कहा है कि विपक्षी अत्यन्त दुस्साहसिक प्रकृति का व्यक्ति है। इनके विरुद्ध पंजीकृत अपराध से स्पष्ट है कि अपराधिक कार्य करने का अभ्यस्त है,तथा गुंडा किस्म का ब्यक्त है। जिसका स्वतंत्रता जनहित एवं न्याय हित में नहीं है ।

पूर्व में जरवलरोड पुलिस द्वारा जेल भेजे गए चैयरमैन पति की फाइल फोटो

यह ब्यक्ति जिला बदर होने के योग्य है। पुलिस की रिपोर्ट के परिक्षण के आधार पर वादी प्रतिवादी की बहस सुनने के बाद अपर जिलाधिकारी बहराइच ने जरवल चैयरमैन पति को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है।निवास करने वाले स्थान पर जिले के एसपी से मिलकर सम्बंधित थाने मे 15 दिन मे उपस्थित होकर हाजिर होते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button