बहराइच : जरवलरोड में चला सघन चेकिंग अभियान,दस कनेक्शन कटे,दो पर एफआईआर दर्ज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
जरवलरोड में चला सघन चेकिंग अभियान,दस कनेक्शन कटे,दो पर एफआईआर दर्ज

के.के.मिश्रा बहराइच
जरवलरोड बाजार में विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए तथा बिना मीटर के चल रहे कनेक्शनों पर मीटर लगाया।दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए टीम ने पकड़ लिया जिस पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बुधवार को एसडीओ कैसरगंज योगेंद्र यादव और अवर अभियंता जरवलरोड/जरवल दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विनोद कुमार, अमरेश कुमार ,अरविंद सिंह ,शकील अहमद, बनवारी आदि कर्मचारियों के साथ जरवलरोड बाजार मे सघन चेकिंग अभियान चलाया।
सघन चेकिंग अभियान में टीम ने 75 कनेक्शनों की जांच की जिसमें दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है ।वही विद्युत उपभोक्ताओं से 92 हजार बकाया जमा कराया गया है।जांच मे छः विद्युत उपभोक्ताओं के यहां मीटर नही लगा था उनके यहां मीटर लगाया गया।दस विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी कैसरगंज योगेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है।लोग समय से बिल जमा कर कनेक्शन बिच्छेदन से बचे।