Newsbeat
सोनभद्र : जनता को ऊर्जावान बनाने की ऊर्जा विभाग की अनोखी पहल
सोनभद्र : जनता को ऊर्जावान बनाने की ऊर्जा विभाग की अनोखी पहल
मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा विभाग के माध्यम से आम जनता को राहत दिलाने के लिए ३१ मई को समाधान योजना की शुरुआत की गई,जिसके अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों और दुकानदारों का विशेष खयाल रखते हुए ५ किलोवाट तक के बकाया राशि पे सरचार्ज की छूट का प्रयास किया जा रहा है। इस पहल से आम जनता को काफी राहत मिलती नजर आ रही है, ओबरा सोनभद्र में आम जनता से कुछ लोगो की राय माने तो यहां के एसडीओ की कर्मठता से लोगो तक भारी मात्रा में लाभ मिल रहा है। उनके मार्ग दर्शन से इस योजना का भरपूर प्रसार किया जा रहा है ताकि किसान और छोटे व्यापारी इसका समय रहते लाभ उठा ले। उत्तर प्रदेश की सरकार और ऊर्जा विभाग के द्वारा लोगो के राहत के लिए ये एक अनोखी पहल है।