छात्रो में राष्ट्र प्रेम का संचार करेगा आजादी का अमृत महोत्सव,बैठक कर आयोजन की रूप रेखा तय
छात्रो में राष्ट्र प्रेम का संचार करेगा आजादी का अमृत महोत्सव,बैठक कर आयोजन की रूप रेखा तय
के.के.मिश्रा बहराइच
देश की आजादी के गौरवशाली 75 वें वर्ष में विद्यार्थियों व शिक्षकों में राष्ट्रहित का भाव जगाने, व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ० प्र० पूरे प्रांत में डेढ़ लाख से अधिक विद्यालयों में माह अगस्त 2022 में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम करेगा आयोजित।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देश के दृष्टिगत रविवार को शहर स्थित भानीरामका अतिथिगृह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच की जिला कार्यसमिति एवं समस्त विकास खंडों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने प्रस्तावित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की और कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा महासंघ के तत्वाधान में होने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तरीय टीम के गठन, प्रभारियों की सूची आदि के सम्बंध में सभी ब्लॉक पदाधिकारियों को निर्देश निर्गत किये गये।
संगठन के जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी तथा संगठन मंत्री विवेक कुमार सिंह द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु दायित्व व कार्य विभाजन के साथ-साथ जरूरी सुझाव साझा किये गए। उक्त बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच की संपूर्ण जिला कार्यसमिति एवं विभिन्न विकास खंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।