छात्राओं को विधायक ने वितरित किया टेबलेट
48 छात्राओं को विधायक ने वितरित किया टेबलेट
बहराइच। शहर के महिला डिग्री कॉलेज में बुधवार को महसी विधायक की छात्राओं को टेबलेट वितरित किया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
शहर के सिविल लाइन में स्थित महिला डिग्री कॉलेज में बुधवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह रहे।
अध्यक्षता प्रधानाधार्य प्रिया मुखर्जी ने की। विधायक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को टेबलेट वितरित किया। विधायक ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था। उसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा टेबलेट से ऑनलाइन पढ़ाई के साथ स्किल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन तेकडीवाल, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहे।