चाइनीज मांझे से मौत के बाद जागा प्रशासन, दुकानों पर की छापेमारी
चाइनीज मांझे से मौत के बाद जागा प्रशासन, दुकानों पर की छापेमारी
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी बहराइच
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। इसके देखते हुए मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शहर में संचालित दुकानों पर छापेमारी की।
सरकार ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी दुकानों पर मांझे की बिक्री की जा रही है। तीन दिन पूर्व राम गांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर के निकट बाइक सवार मासूम की चाइनीज मांझे से कटकर मौत हो गई थी। जिसको लेकर हो हल्ला मचा था। मंगलवार को शहर में संचालित दुकानों पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की अगुवाई में दुकानों पर छापेमारी की गई। हालांकि किसी भी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घंटाघर, पीपल तिराहा, छावनी बाजार, छोटी बाजार में संचालित दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही।