चंदौली : मुगलसराय में तेलंगाना पुलिस की छापेमारी,दो ठग गिरफ्तार, 9 करोड़ 80 लाख रुपए बरामद
चंदौली : मुगलसराय में तेलंगाना पुलिस की छापेमारी,दो ठग गिरफ्तार, 9 करोड़ 80 लाख रुपए बरामद
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
तेलंगाना राज्य की पुलिस ने बुधवार को मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर स्थित एक बड़े कोल व्यापारी के पुत्र अभिषेक जैन सहित दो को जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है । इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से नौ करोड़, 80 लाख रुपये बरामद किया। पुलिस ने धनराशि समेत लैपटॉप और कम्प्यूटर बरामद किया है। कोतवाली में एसपी अंकुर अग्रवाल और तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों से बन्द कमरे में पूछताछ की। बाद में कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दी।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर इलाके के निवासी अभिषेक जैन और सहयोगी कन्हैया यादव पर यह आरोप है कि वह शेयर मार्केट का ट्रेडिंग ऐप बनाकर लोगों को चुना लगा रहे थे। यह मामला करोड़ों का था । इसके जरिये लोगो के पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करता था। ऑनलाइन जालसाजी में तेलंगाना के भी काफी संख्या में लोग ठगी के शिकार हुए थे। परेशान लोगो ने इस मामले में 2021 में हैदराबाद के आईटी सेल में साइबर क्राइम का मुकदमा धारा 521 के तहत दर्ज कराया था।
हैदराबाद में में केस दर्ज होने के बाद से ही तेलंगाना पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी । तेलंगाना पुलिस को जब सूचना मिली कि दोनों आरोपी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं तो तेलंगाना पुलिस मुग़लसराय कोतवाली पुलिस के सहयोग से दबिश दे दी। अभिषेक जैन के यहां से 9 करोड़ 80 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है।
मौके से दो आरोपी अभिषेक जैन और कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया गया है । हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुग़लसराय कोतवली में एसपी सहित तेलंगाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ की है। पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के लिए जनपद न्यायालय चंदौली ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि किसी अफसर ने इस मामले पर बोलने से इंकार कर दिया।