चंदौली : कार्यालय में जाम छलकाने वाले दो सफाईकर्मी निलम्बित, डीएम ने एडीओ पंचायत का रोका वेतन,कडी कार्यवाही की चेतावनी
चंदौली : कार्यालय में जाम छलकाने वाले दो सफाईकर्मी निलम्बित, डीएम ने एडीओ पंचायत का रोका वेतन,कडी कार्यवाही की चेतावनी
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शहाबगंज ब्लॉक कार्यालय से सम्बद्ध दो सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वही एडीओ पंचायत अरविंद सिंह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। दोनों सफाई कर्मियों पर आरोप है कि उन लोगों ने एडीओ पंचायत के कार्यालय में तैनाती के दौरान शराब पार्टी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। डीएम की कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
आपको बता दें कि शहाबगंज ब्लॉक कार्यालय पर विभागीय कार्यों में सहयोग करने के लिए सफाई कर्मचारी लाल बिहारी और विजय कुमार को सम्बद्ध किया गया था। परंतु कुछ दिन पहले दोनों सफाई कर्मियों ने ब्लॉक के एडीओ पंचायत के दफ्तर में जमकर शराब पार्टी की। लोगों के द्वारा कार्यालय में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद कर्मचारियों के साथ अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे।
इस मामले में जिला प्रशासन के अफसरों भी जमकर किरकिरी हुई। मामला संज्ञान आने के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शहाबगंज बीडीओ से पूरे प्रकरण की जांच कराई, जांच के दौरान यह पाया गया कि दोनों सफाई कर्मियों के द्वारा सेवा नियमावली के खिलाफ कार्य किया गया है। ऐसे में जांच के बाद दोनों सफाई कर्मी विजय कुमार और लाल बिहारी को निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही एडीओ पंचायत को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। एडीओ पंचायत का वेतन भी रोका गया है। शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।