Newsbeat
सोनभद्रः ग्राम प्रधान की बेसूधगी में पानी के लिए हाहाकार
ग्राम सभा पटवध सोनभद मारकुंडी में पानी के हाहाकार मचा हुआ है, ग्राम प्रधान राजेंद्र ढैकार की मनमानी और शराब पीने की लत की वजह से जनता में भारी आक्रोश है।
टोला नारायणडीह, हुइया, मौलीनिया, भैरोयिया की जनता का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, पानी की अव्यवस्था में जमीन सारी बंजर हो जा रही है, इंसान तो इंसान जानवर भी किलो मीटर दूर जाकर पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे है।
सूत्रों के द्वारा अवगत कराया गया की इस मामले में प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक कोई मदद उनकी तरफ से नही मिली।
ग्राम सभा पटवध के सारे समिल्लित टोलो में कोई भी सुनने वाला नहीं है, जनता का एक मात्र प्रश्न ये है की आखिर कौन उनकी सुनवाई करेगा?
यहां की सारी जनता सड़क पे आने को मजबूर हो चुकी है।