ग्रामीणों ने पकड़ा आठ बोरा सरकारी खाद्यान,चोरी से बिक्री का आरोप
ग्रामीणों ने पकड़ा आठ बोरा सरकारी खाद्यान,चोरी से बिक्री का आरोप
के.के.मिश्रा बहराइच
ग्रामीणों ने पंचायत भवन में खाद्यान रखवा, गल्ला प्रधान के सुपुर्द किया
प्रधान की ओर से थाना मोतीपुर में प्रार्थनापत्र देकर की कार्यवाही की मांग।
मिहींपुरवा/बहराइच – विकासखंड मिहींपुरवा अंर्तगत मझाव गांव में शनिवार को रिक्शा ठेलिया पर सरकारी खाधान्न के 8 बोरा लदा देख ग्रामीणो को संदेह हुआ। ग्रामीणो ने जब पूछताछ की तो पता चला कि यह खाधान्न प्राथमिक विधालय मझाव का है। खाधान्न कहां जा रहा है इसका कोई समुचित उत्तर न मिलने पर ग्रामीणो ने पकड़े गये खाद्यान्न को पंचायत भवन मझाव में रखवाकर ग्राम प्रधान के सुपर्द कर दिया।
ग्राम प्रधान मझाव नरेंद्र सिंह मौर्य कहा कि ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए खाद्यान्न की पूरी जानकारी करने के बाद जिस विद्यालय का खाद्यान्न होगा उसे वहीं पहुंचा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान ने थाना मोतीपुर में तहरीर देकर प्राथमिक विधालय के शिक्षक व अन्य दो सहयोगियों को सरकारी गल्ला चोरी के आरोप में नामजद किया है तथा कार्यवाही की मांग की है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में विद्यालय में खाद्यान चोरी होने का डर रहता है इसीलिए हो सकता है कि बचे हुये खाद्यान्न को सुरक्षित किसी स्थान पर पहुंचाया जा रहा हो।