गोण्डा : 15 जुलाई को राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन पर संपूर्ण भारत में महा-रक्तदान शिविर
गोण्डा : 15 जुलाई को राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन पर संपूर्ण भारत में महा-रक्तदान शिविर
मोतीगंज।।गोण्डा।।भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के जन्मदिवस पर महारक्तदान शिविर का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में पूरी तन्मयता के साथ भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश ही नहीं देश के संपूर्ण कार्यकर्ता पूरे निष्ठा के साथ श्री पाठक के जन्म दिवस 15 जुलाई 2022 को होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी में लगाए गए कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मंत्री मनीष मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय महासचिव माननीय सर्वेश पाठक जी गरीबों कामगारों मजदूरों आशाओं के लिए निरंतर कार्य करते हैं। ऐसे महासचिव के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत के विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहे हैं।
श्री मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ में उद्घाटन होगा। उसके उपरांत संपूर्ण भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में रक्त दाताओं की व्यवस्था की गई है। संगठन का लक्ष्य है कि ऐसे असहाय व्यक्ति जो रक्त की वजह से जिन्हें किन्ही कारणों से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किए गए रक्त से उनका जीवन बचाया जा सकता है। श्री मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में बैठक की संचालन कर रहे प्रदेश के मंत्री संदीप अस्थाना ने अवध क्षेत्र से लेकर ब्रज क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों की सूची संगठन को उपलब्ध कराई है। इसी के उपलक्ष में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, विनय कुमार पांडे, अजय पांडे, जय प्रकाश चतुर्वेदी, चंद्र प्रकाश लोधी, अग्निवेश गुप्ता, आशुतोष मिश्रा राम उग्रह गुप्ता, रामचंद्र, आकाश श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, कुक्कू सिंह संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।