गोण्डा : स्वस्थ पुलिस से अच्छी सेवा व सुरक्षा की उम्मीद रहेगी क्षेत्रीय जनता को
गोण्डा : स्वस्थ पुलिस से अच्छी सेवा व सुरक्षा की उम्मीद रहेगी क्षेत्रीय जनता को
मोतीगंज गोण्डा।।स्वास्थ्य ग्रामीण मिशन के तहत समाजसेवी राजेश सिंह ने बताया कि आज हमारे गृह जनपद में स्थित मोतीगंज (गोंडा) थाना परिसर में स्वास्थ्य ग्राम सोसाइटी संस्था मनकापुर के द्रारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 95 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सीओ सदर विनय सिंह ने किया |
सीओ सदर का ब्लडप्रेशर ,मधुमेह वा पल्स को चेक किया जो सही रहा | जाँच के दौरान व्लडप्रेशर के 20 मरीज वा शुगर के 30 मरीज रहे, इस दौरान सीओ सदर विनय सिंह ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए स्वास्थ्य ग्राम सोसाइटी संस्था मनकापुर जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुराग सिंह हैं और कोशाध्यक्ष पिंकी सिंह और कार्यपालक राजेश सिंह के द्रारा निःशुल्क शिविर का आयोजन गांव गांव में आयोजित किया जा रहा है जो संस्था बधाई का पात्र है |इस जाँच शिविर मे डॉ ज्योति शर्मा, शिवानी सिंह ,रूचि पाण्डेय , लायबानूर, क्षितिज सिंह ,मोहसिन अंसारी,अखिलेस भाष्कर,समेत कई लोग मौजूद रहे |