Newsbeat
गोण्डा : प्रेम प्रसंग में हुयी युवक की हत्या,गुस्साए परिजनों ने सडक को किया जाम

प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या
25 वर्षीय युवक की हत्या से फैली सनसनी
रात को गडरही गांव में युवती से मिलने आया था युवक
गुस्साए परिजनों ने मनकापुर बभनान मार्ग को किया जाम
छपिया एसओ संदीप सिंह पर परिजनों ने लगाया युवक की हत्या करवा कर लाश छिपाने का आरोप
बिना पंचनामा कराए ही शव उठा ले गई पुलिस
मनकापुर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने का कर रहे प्रयास
मृतक छपिया थाना क्षेत्र के नरैचा गांव का था निवासी
छपिया थाना क्षेत्र के गडरही गांव की घटना।
मृतक छपिया थाना क्षेत्र के नरैचा का का है रहने वाला