Newsbeat
गोण्डा: प्रसूता की मौत के मामले में शहर के स्टार हॉस्पिटल पर चला प्रशासन का चाबुक, डीएम ने निर्देश पर हास्पिटल सील

गोण्डा: प्रसूता की मौत के मामले में शहर के स्टार हॉस्पिटल पर चला प्रशासन का चाबुक, डीएम ने निर्देश पर हास्पिटल सील
हॉस्पिटल को सील करने के साथ ही डॉक्टर के प्रैक्टिस पर भी लगी रोक
पैसे की मांग पूरी न होने पर महिला डाक्टर ने प्रसूता का गुस्से में किया था ऑपरेशन
गलत तरीके से आपरेशन करने पर महिला की निकालनी पड़ी थी बच्चेदानी , इलाज के दौरान गयी थी प्रसूता की जान
मेडिकल कौंसिल ने डॉक्टर विजय लक्ष्मी सक्सेना के प्रैक्टिस पर लगायी रोक, 6 महीने के लिए डॉ का लाइसेंस भी निलंबित
कोतवाली नगर अंतर्गत महिला अस्पताल के ठीक सामने स्टार हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सीज
एमसीआई के आदेश पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार की ओर से गठित टीम ने की हॉस्पिटल सील करने की कार्रवाई