गोण्डा : पूर्व डीएम पर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते लेखपाल का वीडियो वायरल,प्रशासन ने लिया संज्ञान,निलम्बित
गोण्डा : पूर्व डीएम पर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते लेखपाल का वीडियो वायरल,प्रशासन ने लिया संज्ञान,निलम्बित
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
गोण्डा में एक लेखपाल ने अपनी बेलगाम ज़ुबानी करामात से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किसी आम आदमी के लिए नही बल्कि जिले के कलेक्टर के बारे में कहीं हैं। जी हां यकीन नही होता तो भला इन लेखपाल महोदय के वायरल होते वीडियो पर गौर फरमाइए जहां इस वीडियो में लेखपाल राम बहादुर पांडेय अपने बेअदबी वाले तेवर का परिचय देते हुए पूर्व डीएम मारकंडेय शाही की ऐसी की तैसी कर देने व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग व गाली देते नजर आरहा है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पीड़ित व्यक्ति लेखपाल से प्रशासन के आदेशों का पालन न होने की शिकायत कर रहा था। जिसपर लेखपाल का गुस्सा भड़क गया और वह डीएम से लेकर प्रशासन सबकी ऐसी की तैसी कर देने की बात दोहराता नजर आ रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है।प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर लेखपाल को निलम्बित कर दिया है।
वायरल वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह गोण्डा लेखपाल समूह का अध्यक्ष राम बहादुर पांडेय है। वाकई वीडियो में यह अपने नाम का बखान जिस प्रकार कर रहे हैं वह यह दर्शाता नजर भी आ रहा है कि लेखपाल राम बहादुर अपनी बेलगाम बदजुबानी वाली बहादुरी का किस्सा वायरल वीडियो में बताते हुए बड़े रौब से कह रहे हैं कि गोंडा में डीएम रहे पूर्व मार्कंडेय शाही उनकी सबके सामने संगठन व प्रशासन की ऐसी की तैसी कर दी। वीडियो में आने नाम के चर्चे का भी जिक्र करते हुए लेखपाल बता रहा कि पूरा कलेक्ट्रेट राम बहादुर पांडेय को जानता है। लेखपाल साहब की बहादुरी तो देखिए डीएम के पद की ऐसी की तैसी कर दी। 32 साल से ऐसा डीएम नही देखा। वीडियो में कह रहे हैं डीएम को मैं ने………. नहीं समझता। यह सारी बातें लेखपाल ने बड़े ही जोश में कहीं थी जो कि इस पूरी घटना को किसी वयक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर वीडियो बना लिया। जो कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की इस वीडियो के वायरल होने व सामने आने के बाद प्रशासन ने लेखपाल राम बहादुर पाण्डेय पर कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया है।विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।