गोण्डा : जेसीबी से मिट्टी खनन की शिकायत पर प्रधान व शिक्षक ने अधिवक्ता को लात घूसो से जम कर पीटा,केस दर्ज
गोण्डा : जेसीबी से मिट्टी खनन की शिकायत पर प्रधान व शिक्षक ने अधिवक्ता को लात घूसो से जम कर पीटा,केस दर्ज
अशोक पाठक गोण्डा
गोण्डा: मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोठिया ग्राम सभा मे जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी खनन की पुलिस से शिकायत करना एक अधिवक्ता को भारी पड़ गया। अधिवक्ता को दबंग प्रधान व दबंग शिक्षक ने रास्ते में रोककर दबंग प्रधान व दबंग शिक्षक ने के द्वारा अधिवक्ता को बुरी तरह मारापीटा गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग दबंग प्रधान और शिक्षक चले गए। घटना के संबंध में पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
घटना मोतीगंंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठिया की है। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र त्रियुगी नारायण पाण्डेय ने मोतीगंंज थाने पर तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि 6 अगस्त को शाम करीब 6:45 बजे वह कचहरी से वापस घर आया तो देखा कि सोठिया गांव के डीह पर जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन किया जा रहा था। इस पर वह सूचना देने थाने पर गया। वहां से वापस आ रहा था कि सुमेरीपुर के पास शुलभ शौचालय के समीप ग्राम प्रधान झिन्नू प्रसाद पाण्डेय पुत्र गौरीशंकर पाण्डेय ने उसे रोक लिया तथा पूछा कि थाने पर क्यों गये थे। आरोप है कि इसी समय अमित कुमार पाण्डेय पुत्र विजय दत्त पाण्डेय ने अधिवक्ता को गाड़ी से खींचकर जमीन पर पटक दिया और दोनों लोग उसे मारने-पीटने लगे। दोनों लोगों ने अधिवक्ता को बुरी तरह मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
घटना के संबंध में पीड़ित अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर पर मोतीगंंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर दूसरी तरफ इस घटना से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। बार एसोसिएशन ने पुलिस को सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि पुलिस ने किसी भी तरह के दबाव में काम किया तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।