Newsbeat
गोण्डा : छात्रों के एक गुट ने दूसरे छात्र को बेरहमी से पीटा,वीडियो वायरल,पुलिस ने चार छात्रों को किया गिरफ्तार
गोण्डा : छात्रों के एक गुट ने दूसरे छात्र को बेरहमी से पीटा,वीडियो वायरल,पुलिस ने चार छात्रों को किया गिरफ्तार
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
छात्रों के गुट का दूसरे छात्र को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल
छात्रों ने मिलकर की दूसरें छात्र की निर्मम पिटाई
बेल्ट, डंडे, मूके व थप्पड़ों से जमकर पीटा, छात्र को पीट पीपक किया लहूलुहान
जान की दुहाई मांग रहे छात्र पर नही आई रहम,कपडे उतारकर पीटा
छात्र का कपड़ा उतरवाकर दी तालिबानी सजा
मनकापुर केंद्रीय आईटीआई विद्यालय का बताया जा रहा पीड़ित छात्र
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में की गई छात्र की बेरहमी से पिटाई
एसपी आकाश तोमर ने घटना का लिया संज्ञान
घटना में शामिल चार छात्रो को पुलिस ने किया गिरफ्तार