गोण्डा : गोण्डा पहुंचे डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक में कसे अधिकारियों के कसे पेंच, स्वास्थ्य सेवाओं पर रही विशेष नजर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
गोण्डा : गोण्डा पहुंचे डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक में कसे अधिकारियों के कसे पेंच, स्वास्थ्य सेवाओं पर रही विशेष नजर
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
आज प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल गोंडा पहुंचे और दिवंगत भाजपा नेता से शेषनरायन मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम राष्ट्रीय महामंत्री ने एवं नेता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिले के अफसरों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी की और विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया और अफसरों व जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य की तारीफ की। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बरसात के बाद जिले की सभी सड़के गड्ढा मुक्त हों, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता हो और समय से सबको बिजली मिले। सरकार इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है।
अमृत महोत्सव को लेकर किए गए सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि आजादी के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रत्येक देशवासी के हाथ में तिरंगा है और हर घर पर तिरंगा फहराया गया है। डिप्टी सीएम के साथ डीएम एसपी समेत जिले के सांसद व विधायक भी मौजूद रहे।