Newsbeat
गोण्डा : गन्ना पर्यवेक्षक की अपहरण के बाद हत्या,11 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती
गोण्डा : गन्ना पर्यवेक्षक की अपहरण के बाद हत्या,11 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
दो दिन पूर्व सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक की अपहरण के बाद हत्या
कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर फरेंदा नहर पुल के पास से शव हुआ बरामद
कौड़िया थाना क्षेत्र के घुचुवापुर से सोमवार की देर रात्रि हुआ था अपहरण
अपहरणकर्ताओं ने मृतक के मोबाइल से फोन कर बेटे से मांगी थी 11 लाख की फिरौती
फिरौती की रकम ना देने पर हत्या किए जाने की दिया था धमकी
एसपी के मुताबिक पुलिस को गुमराह करने के लिए भेजा गया फिरौती का मैसेज
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रॉपर्टी डिस्प्यूट को बताया हत्या का एंगल, कई लोग संदेह के घेरे में
रंजिश में हुई सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक की हत्या पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी जल्द होगा खुलासा।