Newsbeat

गोण्डा : कजरी तीज महाव्रत सेवा समारोह कार्यक्रम में पहुंची कई देश की महिलाएं


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

गोण्डा : कजरी तीज महाव्रत सेवा समारोह कार्यक्रम में पहुंची कई देश की महिलाएं


रिपोर्ट, अशोक पाठक गोण्डा

https://newstodayup.com/?p=5412

मेरी तकदीर में एक भी गम नहीं होते अगर किस्मत लिखने का हक मेरी मां को होता, यह महज कहावत नहीं है, बल्कि वास्तविकता में मां का दिल कुछ ऐसा ही होता है.मां के इसी विशाल हृदय को नमन करते है।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

जिले के ऊंचे झंझरी गांव निवासी समाजसेवी सुशील मिश्रा सात समुंदर पार अमेरिका के कैलिफोर्निया पशुपतिनाथ मंदिर में
रगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमडी सुशील मिश्रा की ओर से ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया पशुपतिनाथ मंदिर में किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में
लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के मेयर एरिक गार्सेटी मौजूद रहे।

बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रगुलाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमडी सुशील मिश्रा ने की. कार्यक्रम के दौरान सुहागिन महिलाओं को सिंगार व पूजा पाठ का सामान देकर मंदिर में पूजा पाठ किया गया और मंदिर में आई अनेक देशों से की महिलाओं को शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के मेयर एरिक गार्सेटी ने बताया कि ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह पर इतनी बड़ी संख्या में कई देशों की महिलाओं का सम्मान एक साथ कर गर्व की अनुभूति हो रही है. मेयर एरिक गार्सेटी ने कहां कि एनआरआई सुशील मिश्रा भारत से आकर समाज सेवा का कार्य करना और इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कई देशों की महिलाओं को ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह इकट्ठा करना बहुत गर्व की बात है।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

मेयर ने कहा कि महिलाएं शिक्षित, स्वाबलंबी बने इस ओर ध्यान दिया जाना और कार्य किए जाने की बहुत अधिक आवश्यकता है.एक महिला अगर स्वावलंबी बन जाती है तो उसका पूरा परिवार स्वावलंबी बन जाता है. इसी के साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समाज को आगे आना होगा. एनआरआई सुशील मिश्रा सात समंदर पार रहकर भी समय-समय पर भारतीय संस्कृति की सभ्यता को कायम रखकर अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहकर भी भारतीय संस्कृति को बचाने समय-समय पर भारतीय कैलेंडर के अनुसार अपनी अलग जगाते रहते हैं।

समाजसेवी सुशील मिश्रा ने कहा कि आज भारतीय महिलाओं का अहम योगदान है कि आज महिलाओं की वजह से ही भारतीय संस्कृति बची हुई है. संविधान ने जो महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया है,यही हमारे संविधान की विशेषता है. समानता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद इन सभी बातों को अमलीजामा पहनाने के लिए महिलाओं की महती भूमिका रही है।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

मेयर एरिक गार्सेटी मैं सुशील मिश्रा के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि सुशील मिश्रा की चर्चा प्रवासी भारत में ही नहीं कई अन्य देशों में भी हो रही है.वहीं समाजसेवी सुशील मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद सुहागिन महिलाओं से कहा कि आगे मैं सोचता हूं कि महिलाएं शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संविधान जहां अपना काम कर रहा है, वहीं हमारी संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

वहीं भारतीय संस्कृति को बचाने में महिलाएं आगे आए.मेयर एरिक गार्सेटी ने कहाँ कि रंगु लाल कैरियर इंक ट्रेकिंग कंपनी के एमडी सुशील मिश्रा के द्वारा किया गया ममतामयी मातृशक्ति सम्मान कजरी तीज सम्मान समारोह बहुत ही अच्छा प्रयास है! समाज द्वारा पुरस्कार देने से अन्य महिलाओं को भी आगे आने की प्रेरणा मिलेगी.


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button