Newsbeat

गोण्डा : अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों को जागरूक कर हर घर,प्रतिष्ठान तिरंगा फहराने की अपील

गोण्डा : अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों को जागरूक कर हर घर,प्रतिष्ठान तिरंगा फहराने की अपील

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर तरफ लोग तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों से अपने घरों ,प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक कर रहे है।

परसपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुडियांव में ग्राम प्रधान सउद इकबाल खान तथा समाजसेवी तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई।

तिरंगा यात्रा जामा मस्जिद से शुरू होकर अमर शहीद अशफाक उल्ला खान विद्यालय, पंचायत भवन से होती हुए कोडरी पहुंचकर समाप्त हो गयी। लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान सउद खान ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है जिसको किसी भी कीमत पर हम लोगों को झुकने नहीं देना है।

अगामी 15 अगस्त को सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं।इस  अवसर पर बाबा अमानत रजा खान, लाला लंबरदार, डलाई सिंह, पंचायत सहायक काजल सिंह, पप्पू कोटेदार, सफाई कर्मी दिलीप सिंह, प्राइमरी स्टॉप, मुबारक मिस्त्री, सिराजुल हक मास्टर, रमन सिंह, राहुल सिंह, कपिल खान, अहमद हुसैन मास्टर, अनीश खान, नफीस खान समेत लोग सामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button