गोण्डा:वतन से दूर रहकर भी निर्धन बेटियों की शादी करवाकर कर रहे पुनीत कार्य
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
गोण्डा:वतन से दूर रहकर भी निर्धन बेटियों की शादी करवाकर कर रहे पुनीत कार्य
अशोक पाठक गोण्डा
गोण्डा :आज की भाग दौड़ भरी जिदगी में हर कोई अपने में हीं मगन है, पर समाज में हर कोई एक जैसा नहीं होता। कुछ लोग ऐसे भी मौजूद हैं, जो अपना समय दूसरों के आंसू पोंछने के लिए निकाल लेते हैं। ऊंचे झंझरी गांव निवासी सुशील मिश्रा वतन से दूर रहकर भी समाज सेवा में रुचि रखते हैं। समाजसेवी सुशील मिश्रा दूसरों का जीवन महकाने की मुहिम चला रखी है। गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराना व कोई भीसामाजिक कार्य करना अब उनके जीवन का मकसद बन गया है। समाजसेवी सुशील मिश्रा निर्धन कन्याओं का समय-समय पर विवाह कराने में आगे हाथ बढ़ाते रहते हैं। निर्धन कन्याओं की शादी भव्य तरीके से कराई जाती है। शादी में कोई कमी न हो, इसका स्वयं ध्यान व अपने सहयोगियों को जरूर बताते रहते हैं। गरीब और बेसहारा परिवार की बेटियों के हाथ पीले करने को लेकर सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन करते रहते हैं। अब तक सैकड़ों से अधिक बेटियों के हाथ पीले कराने वाले समाजसेवी सुशील मिश्रा को असली खुशी तब मिलती है, जब ये निर्धन परिवार की बेटियां अपने पतियों के साथ घर जाकर अपने सुखी सुखी जीवन व्यतीत करती हैं। निर्धन परिवार के कन्याओं के विवाह में कोई कमी ना रह जाए अपने साथ समाज सेवा करने वाले व्यक्तियों को ध्यान रखने की नसीहत देते रहते हैं। इसके लिए समाजसेवी के भाई डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं।उनके इस जज्बे को देखकर लोग उनकी सराहना भारत से लेकर अमेरिका तक भी करते नहीं थकते।किसी भी व्यक्ति के द्वारा समाजसेवी सुशील मिश्रा को सूचना देने पर निर्धन परिवार की कन्याओं के हाथ पीले कराने में पीछे नहीं हटते हैं।समाजसेवी सुशील मिश्रा ने बताया कि समाजसेवा की प्रेरणा उनको अपने पिता व परिवारजन से मिली है।