Newsbeat

गुपचुप तरीके से कोटा चयन कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को भेजा पत्र

गुपचुप तरीके से कोटा चयन कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को भेजा पत्र

के.के.मिश्रा बहराइच

जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नासिरगंज में स्थापित राशन दुकान प्रथम लगभग आठ माह से निरस्त है और गांव वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है/

 

ग्राम पंचायत निवासी चंद्रपाल यादव व मंगल प्रसाद यादव बीडीसी प्रतिनिधि ने सैकड़ों राशन उपभोक्ताओं के साथ मिलकर सांकेतिक प्रदर्शन करने के उपरांत जिलाधिकारी बहराइच को भेजा मांग पत्र/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराते हुए चंद्रपाल यादव ने कहा कि मेरे गांव में गुपचुप तरीके से कोटि का चुनाव समूह द्वारा कराया जा रहा है जो बिल्कुल ही अनुचित है/ उन्होंने कहा कि हम सभी राशन उपभोक्ता चाहते हैं कि कोठे का चयन आम जनता की खुली बैठक में कराया जाए/ जिससे भविष्य में राशन उपभोक्ताओं को सही तरीके से राशन प्राप्त हो सके/

 

मंगल प्रसाद यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने कहा कि अगर जनता द्वारा कोटे का चयन नहीं किया गया तो हम सभी राशन उपभोक्ता ब्लॉक मुख्यालय जरवल पर इकट्ठा होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी/ इस मौके पर- रामसेवक ग्राम पंचायत सदस्य, मुलायम यादव ग्राम पंचायत सदस्य, शिवपाल यादव, राजेश कुमार यादव समाजसेवी, कमलेश कुमार, हरनाम, पारस राम, तिलकराम, रामजगे, रामसेवक, जगतराम, शिवपाल, रामादेवी, मुरारी, रामलाल, सुकाई, राम दुलारे, शीतल प्रसाद, रामदीन, गुरुचरण यादव, मिल्खी राम, केशवराम, रामराज, भगवती प्रसाद, रामाधार, पुत्तू लाल, कमलेश, रामअवतार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button