गरीबों की रसोई से दूर होता जा रहा है उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर
गरीबों की रसोई से दूर होता जा रहा है उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर
गोंडा।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर गरीबों की रसोई से अब दूर होता जा रहा है। महंगी रिफिलिंग के चलते जरूरतमंद भी अब उपली और लकड़ी के सहारे चूल्हा गरम कर रहे हैं। इसके अनेकानेक लाभार्थी ऐसे हैं जो कई-कई माह से रीफिल नही करा पा रहे लिहाजा घरों में यह शोपीस बनकर रह गया है। लोगों की मांग है कि इसके दामों में घटोत्तरी की जाए जिससे आम आदमी प्रतिमाह इसकी सहजता पूर्वक रिफिलिंग करा सके।
मनकापुर ब्लॉक के विद्यानगर गांव निवासिनी मायावती ने बताया कि मंहगाई के कारण इन दिनों लकड़ी से ही भोजन पका रही हैं। रामपुर निवासिनी पियारी देवी ने बताया कि रिफिलिंग चार्ज इतना महंगा है कि गैस से भोजन पकाना उनके बूते की बात नही है। वह पांच माह से उपली के सहारे काम चला रही हैं। इसी गांव की मीरा देवी ने बताया कि सरकार ने सुविधा तो दी पर रीफिलिंग चार्ज इतना महंगा कर दिया कि साधारण आदमी की पहुंच से यह बाहर हो गया है। इसका दाम कम किया ही जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह दो महीने से लकड़ी और उपली के सहारे भोजन बना रही हैं।