बहराइचः खेलते समय गायब हुई मासूम की घर के पीछे मिली सिर कटी लाश
खेलते समय गायब हुई मासूम की घर के पीछे मिली सिर कटी लाश
के.के.मिश्रा बहराइच
मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव निवासी चार वर्षीय बालिका रविवार दोपहर में खेलते समय अचानक गायब हो गई थी। सोमवार सुबह मासूम बालिका की सिर कटी लाश घर के पीछे पड़ी मिली। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा गांव निवासी प्राची (4) पुत्री मुकेश कुमार रविवार को घर के सामने खेल रही थी। खेलते समय मासूम दोपहर में तीन बजे अचानक गायब हो गई। परिवार के लोगों ने खोजबीन कर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार सुबह छह बजे के आसपास मासूम बालिका की सिर कटी लाश घर के पीछे पड़ा मिला। इस पर परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रवींद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।