खलिहान की भूमि पर लगे प्रतिबन्धित पेड को दबंगों ने कटवाया
खलिहान की भूमि पर लगे प्रतिबंधित पेड़ को दबंगों ने कटवाया
के.के.मिश्रा बहराइच
खलिहान की भूमि पर लगे प्रतिबंधित हरे आम के पेड़ को दबंगों ने कटवा डाला।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज के नौगईया जूनियर तथा प्राइमरी स्कूल के पास बगहिया सोसाइटी के प्रांगण में पुराना हरा भरा आम का पेड़ लगा हुआ था।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन से पेड काटा गया है वह जमीन सरकारी खलिहान की भूमि है।
यहीं पर सोसाइटी बगहिया के नाम से नौगईयां के प्रांगण में बना हुआ है। गर्मियों में लोग दूरदराज से आते थे तो वहीं पर बैठकर पेड़ की छांव मे आनंद लेते थे।
प्रदेश सरकार द्वारा हरे भरे आम पेडों की कटान रोक लगा दी गयी है, उसके बावजूद दबंगों द्वारा फलदार वृक्ष को काटकर वीरान कर दिया।इस सम्बंध मे कैसरगंज वन क्षेत्र के रेंजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि टीम भेजकर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज श्रीधर पाठक ने बताया कि सरकारी भूमि पर लगे काटना गैरकानूनी है।तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा