कासगंज-पत्नी की हत्या में नामित पुलिस इंस्पेक्टर विवेक कुमार गुप्ता गिरफ्तार, एसपी की बड़ी कार्रवाई,

पत्नी की हत्या के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर विवेक कुमार गुप्ता पर हत्या, दहेज उत्पीड़न समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।कल तत्काल प्रभाव से किया आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था।मृतका के परिजनों की तहरीर पर उन्ही के थाने मे हत्या ,दहेज उत्पीड़न समेत गम्भीर धाराओं मे पुलिस इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
आज एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर सीओ सहावर के नेतृत्व में घटना की तहकीकात की ,मृतका की हत्या में संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर पर 302,394,498 सहित दहेज एक्ट का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। मृतका इंस्पेक्टर की पत्नी आरती के परिजनों की तहरीर पर कप्तान के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
सिकंदरपुर वैश्य थाना परिसर में सरकारी आवास में अवैध तमंचे से गोली मारकर की गई थी पुलिस इंस्पेक्टर आरती की हत्या