कासगंज : थाने में पुलिस इंस्पेक्टर के पत्नी की गोली लगने से मौत, इंस्पेक्टर पर प्रापर्टी हडपने के लिए हत्या का आरोप,कप्तान ने किया निलम्बित

कासगंज में थाने के कोतवाल की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने प्रोपर्टी हडपने को लेकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने चार माह पूर्व दूसरी शादी कर ली थी। फिलहाल एसपी ने इंस्पेक्टर विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाने का है। इंस्पेक्टर विवेक कुमार इसी थाने में प्रभारी पद पर तैनात हैं, विवेक कुमार की शादी 16 जून 2015 को औरया के विधुना गांव की रहने वाली दीप्ति उर्फ आरती से हुई थी। इंस्पेक्टर विवेक अपनी पत्नी दीप्ति उर्फ आरती को 28 जुलाई को आवास पर बुलाकर लाये थे, जहाँ मंगलवार की रात्रि में इंस्पेक्टर के आवास पर दीप्ति का शव चारपाई पर पडा हुआ था। और कनपटी पर गोली लगी थी, फिलहाल पुलिस ने परिजनो के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इंस्पेक्टर विवेक कुमार को निलंबित कर घटना की जांच पडताल शुरू कर दी है।