कासगंज : कासगंज की कान्हा गौशाला में चारा खत्म,दो गौवंश की मृत्यु को लेकर बवाल,सडक जाम
कासगंज : कासगंज की कान्हा गौशाला में चारा खत्म,दो गौवंश की मृत्यु को लेकर बवाल,सडक जाम
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
गोवंश की हिफाजत करना योगी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंशों की देखभाल के लिए तमाम नियम-कानून बनाए। वर्ष 2019-20 में योगी सरकार ने अपने बजट में से गोवंशो के कल्याण के लिए विभिन्न मदों में 631 करोड़ 60 लाख रुपये जारी किया था, उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य बन गया है, गोवंशों की देखरेख के लिए गौशाला बनाई गई, और देखभाल के कर्मचारियों की तैनाती की, मगर ये गौशाला ही गोवंशों के लिए कब्रग्राह बन गई। हाल ही में कासगंज जनपद की अमांपुर नगर पंचायत की देखरेख में चल रही कान्हा गौशाला में हुई दो गोवंशो की मृत्यु ने बडी लापरवाही की पोल खोल कर रख दी। पोल खुलने के बाद स्थानीय लोगों ने गौशाला के बाहर रोड जामकर जमकर हंगामा काटा।
दरअसल पूरा मामला जनपद की अमांपुर कस्बे में संचालित कान्हा गोशाला की है। यहां गोशाला में पशु चारा गौदाम खाली और पशुओं को चारा खिलाने के बनाई गई नाद भी पूरी तरह से खाली है। प्रदर्शन कारियो का आरोप है कि गौशाला में संरक्षित गौंवशो को चारा नहीं मिल रहा। जिससे एक ही दिन में दो गोवंशो की मौत हो गई और गौशाला में ही जेसीबी से गढढा खुदवाकर दोनो को ही दफन कर दिया। आरोप यह भी है कि दफन किये गये गोवंशो में से एक गाय को सिसकती हुए दफन कर दिया। ग्रामीणों ने गढढे से मिटटी हटाकर देखा था, तो उसकी हलकी हलकी सांसे चल रही थी, जिससे ग्रामीण और भडक गये। उन्होंने अमांपुर से मोहनपुर वाले मार्ग को जाम लगाकर अवरुद्ध कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और नायाब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया है।
वहीं प्रदर्शनकारी मनोज चौहान बताया कि गौशाला में मौजूद गोवंश को चारा नहीं मिल रहा है। गाय भूख के चलते बिलख रही हैं मर रही हैं, और जिंदा सिसकती हुई गायों को दफन कर दिया है। जब मिट्टी उठाई थी तब गोवंश में सांस चल रही थी, शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे भोला सोलंकी ने बताया कि यहां कम से कम 20 दिनों से चारा का कोई इंतजाम नहीं है। हम लोगों ने यहां पर धरना प्रदर्शन किया,रोड जाम किया, थाने से भी गाड़ी आई उन लोगों ने भी वीडियो बनाया, एसडीम साहब भी आए थे उन्होंने यह कहा था कि हम दो दिन में पूरा इंतजाम कर देंगे। जैसे ही मीडिया कर्मी आए ,उन्हें देख कर एसडीएम साहब भाग गए, आप लोग सवाल पूंछते उससे पहले वो चले गए। गोवंशो के पानी की ऐसी स्थिति है, कि पानी में गोबर पडा हुआ है, गंदा-पानी है।
अमापुर नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली की देखरेख में संचालित गौशाला के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है एक-दो बीमार गाय थी,मुझे जानकारी मिली है मैं गौशाला में ही हूं आप लोगों के माध्यम से पता चला है अब मैं देखता हूं उसकी क्या व्यवस्था है। वह करवाता हूं, चारा पानी की व्यवस्था नहीं है, उसके बारे शासन प्रशासन को पत्रवाली भेज चुका हूं, डीएम साहब ने भी पत्रावली भेजी है।जल्दी है पैसा आ जायेगा, तीस रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैसा आता है।एक बार ही गोवंशो को चारा मिल पाता है।