कलयुगी पत्नी ने प्रेमी से मिलकर करायी पति की हत्या,छः गिरफ्तार
कलयुगी पत्नी ने प्रेमी से मिलकर करायी पति की हत्या,छः गिरफ्तार
के.के.मिश्रा बहराइच
माता पिता के बाद पति पत्नी का रिश्ता सबसे अधिक पवित्र माना जाता है।लेकिन बात अगर कुछ लोगों की करे तो उनके लिये न तो इंसानियत का कोई मोल होता है और न ही रिश्तों का।वो अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिये किसी हद तक भी चले जाते है।ऐसा ही एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है जहाँ खुद एक कलयुगी पत्नी ने अपने अवैध संबंधों के बीच आ रहे पति को ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया।जिसका खुलासा खुद पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर किया।पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आप को बताते चलें कि यूपी के गोंडा ज़िले में इस बड़ी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत 6 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !पत्नी ने अवैध संबंधों में रोढ़ा बने पति की अपने प्रेमी के साथ मिल कर हत्या करवा दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।17.मई को दयाराम विश्वकर्मा पुत्र राम मिलन निवासी ग्राम रमवापुर नायक, थाना इटियाथोक द्वारा अपने पुत्र लालमनि विश्वकर्मा के अपहरण के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना इटियाथोक, गोण्डा पर मु0अ0सं0ः 122/2022 धारा 364ए भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीमों को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस व अन्य माध्यम से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर व अन्य से कड़ाई से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक के गांव का ही जुम्मन पुत्र मकबूल, जो मृतक का पड़ोसी है, जिसके द्वारा गांव में ही झाड़-फूंक का कार्य किया जाता है। झाडफूंक के बहाने मृतक की पत्नी से जुम्मन का अवैध सम्बन्ध हो गया था. मृतक लालमनि विश्वकर्मा को रास्ते से हटाने के लिए जुम्मन मियां एवं मृतक की पत्नी द्वारा योजना के तहत गांव के ही नाथू विश्वकर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी रमवापुर, जो मृतक लालमनि एवं जुम्मन मियां दोनो का मित्र था, को मिलाकर हत्या की योजना बनायी गयी। योजना के तहत 16.मई को देर शाम नाथू द्वारा फोन करने लालमनि को शराब पिलाने के बहाने नहर पुलिया रमवापुर बुलाया। वहा पर नाथू व इनके अन्य साथियों द्वारा शराब पिलाने के दौरान ही बसुला से प्रहार करके लालमनि की हत्या कर दी गयी। हत्या करने के उपरान्त शव को बोरे में भरकर नाथू और साथियों द्वारा नाथू के ही मढ़हे, जिसमें भूंसा भरा हुआ था, भूंसा हटाकर गढ्ढा खोदकर शव को छिपाया गया तथा ऊपर से भूंसा और कंडा भर दिया गया। इसके पश्चात मृतक के फोन से नाथू ने मृतक के पत्नी को फोन कर मारने की सूचना दी. योजना के तहत ही नाथू और साथियों द्वारा 112 पर फोन करके लालमनि के अपहरण की सूचना दी गई। पत्नी द्वारा योजना के तहत गुमराह करने हेतु मृतक के अपहरण का मुकदमा लिखवाया गया। नाथू व अन्य की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बसुला व मृतक का शव व मृतक के दो मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई।