Newsbeat

‘कछुआ मेला’ आयोजित कर जीवों को बचाने और संरक्षण का दिया संदेश,बच्चों ने ली संरक्षण की शपथ

‘कछुआ मेला’ आयोजित कर जीवों को बचाने और संरक्षण का दिया संदेश,बच्चों ने ली संरक्षण की शपथ

के.के.मिश्रा बहराइच

शनिवार को टर्टल सर्वाइवल एलायंस, भारत ने जनपद के जरवल विकास खण्ड के घाघरा नदी किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ जलीय जीवों तथा नदी की जैवविविधता में योगदान, उनके संरक्षण आदि के प्रति जागरूकता हेतु विगत 6 माह से चलाये जा रहे जागरूकता कैम्पेन का समापन तप्पेसिपाह स्थित नदी संरक्षण केंद्र में कछुआ मेला आयोजित कर किया।

इस मेले में जलीय जीवों के बारे में विभिन्न रोचक गतिविधियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। समापन समारोह में कछुआ मेला के अंतर्गत 40 चयनित विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेले में बच्चो द्वारा अपने शिक्षको के साथ प्रतिभागिता करते हुए रंगोली प्रतियोगिता, मिट्टी के मॉडल, मास्क पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, कविता गायन, नृत्य, जलीय जीव पर आधारित नुक्कड़ नाटक, तथा क्विज प्रतियोगिताओ में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम का की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा की गई। नृत्य में उ०प्रा०वि० कन्या जरवलरोड, रंगोली में उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाह, मिट्टी के मॉडल में उ०प्रा०वि० अटवा, मास्क पेंटिंग में उ०प्रा० वि० नासिरगंज, कविता गायन में उ०प्रा०वि० मुस्तफाबाद, तथा नुक्कड़ नाटक व क्विज कॉन्टेस्ट में सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर दे कर उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाह के छात्रो के दल ने बाजी मारी। जूरी द्वारा ओवरऑल प्रतियोगिताओं में विनर घोषित किये गए उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाह को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रो को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

उक्त मेले के मुख्य आयोजक भास्कर दीक्षित (टीएसए) ने बताया कि बहराइच जिले के प्रभागीय वनाधिकारी श्री मनीष सिंह एवं टीएसए के निदेशक डा० शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त कैम्पेन का आयोजन किया गया। इसके अलावा नदी संरक्षण केंद्र में श्रीपर्णा दत्ता, मोनी बेगम, अतुल श्रीवास्तव , लमीज, ऋषि एवं संतराम आदि के प्रयासों से शिक्षको, छात्रो के साथ-साथ नदी किनारे बसे गांवों में ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका शमसा क़मर, गज़ाला मुईज़, निगार सुल्ताना, सन्नो श्रीवास्तव, सुनीता बिष्ट, नेहा शर्मा, मोनिका आनंद, क्षमा यादव, शैलेन्द्र कुमार, ख़लीकुज्ज्मा, राजन रमन मिश्र, निहाल सिंह, अतुल मिश्र, संतोष पाल, रियाज़ मास्टर, प्रशांत श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button