औरैया : ब्यापारी दम्पति और बच्चे का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला शव,आइजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, डाग स्क्वायड के साथ फोरन्सिक टीम कर रही जांच
औरैया : ब्यापारी दम्पति और बच्चे का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला शव,आइजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, डाग स्क्वायड के साथ फोरन्सिक टीम कर रही जांच
केके मिश्रा न्यूज़ टुडे यूपी डॉट कॉम
यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के 50 शैय्या सरकारी अस्पताल के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी के घर में व्यापारी समेत उसकी पत्नी और उसके बच्चे की शव बरामद हुए , एक ही घर में 3 लोगों के शव बरामद होने से कोतवाली क्षेत्र में हड़कंप मच गया , सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी व थाना कोतवाली पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की आवश्यक जांच कार्रवाई में जुट गई ।
सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के निझाई चौकी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के सामने रहने वाले प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक /बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी संदीप पोरवाल (47) उनकी पत्नी मीरा (41) और उनका बेटा शिवम (24) गुरुहाइमोहल्ले में अपने अपने मकान की सेकंड फ्लोर में रहते थे सुबह जब परिजनों ने देखा तो तीनों लोगों के शव कमरे के अंदर पड़े हुए थे शवों को देखकर के परिजनों में हाहाकार और चित्कार मच गई ।
सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस व पुलिस के आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इसके साथ ही साथ पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
मृतक संदीप पोरवाल जिनका प्रकाशचंद्र महाविद्यालय चलता है व बिल्डिंग मटेरियल का भी कारोबार करते हैं पोरवाल की गिनती औरैया जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारियों में होती है , व्यापारियों की प्रक्रिया उनके बेटे की एक साथ तीन लोगों की हत्या और हत्या के मामले में गुत्थी उलझी हुई है , फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये है जांच के बाद कार्यवाही की बात कही गई है ।