Newsbeat
औरैया : डिलवरी के दौरान प्रसूता की मौत , परिजनों ने जमकर किया हंगामा

औरैया : डिलवरी के दौरान प्रसूता की मौत , परिजनों ने जमकर किया हंगामा
औरैया के बिधूना सीएचसी अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई।प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।
बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर थाना बेला के निवासिनी रामा देवी अपनी ननद प्रीति की डिलीवरी होने के समय बिधूना सरकारी अस्पताल में लाई और एडमिट कराया , परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसूता की डिलेवरी के दौरान स्टाफ ने रुपये मांगे ।
रुपये देने के बावजूद सही इलाज न करते हुए मार देने का आरोप लगाया ।
परिजनों के हंगामा काटने के दौरान अस्पताल परिसर में भारी भीड़ लग गई ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पडताल मे जुट गयी है।