Newsbeat
एटा : शादी का झांसा देकर सिपाही ने विधवा महिला का किया यौन शौषण, सिपाही और महिला की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, कप्तान के दरबार में शिकायत लेकर पहुंची महिला
एटा : शादी का झांसा देकर सिपाही ने विधवा महिला का किया यौन शौषण, सिपाही और महिला की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, कप्तान के दरबार में शिकायत लेकर पहुंची महिला

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
विधवा महिला ने सिपाही पर लगाये अवैध सम्बन्ध व यौन शोषण करने के आरोप,
आरोपी सिपाही प्रवल कुमार विधवा को शादी का झाँसा देकर करता रहा यौन शोषण,
उरई में तैनात सिपाही प्रवल यादव के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल,
पुलिस का रौब दिखाकर ट्रक मालकिन विधवा को पुलिस सहायता से निश्चिंत करा कर बन गया भरोसेमंद,
सिपाही प्रवल ने बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाते हुए खूब मजे लिए एक विधवा महिला से,
पत्नी का दर्जा देकर उरई में तैनात सिपाही ने किराये पर कमरा लेकर दो साल तक किया महिला की इज्ज़त से खिलवाड़
दो साल तक शादी का झाँसा देकर विधवा महिला के साथ बनाया अवैध सम्बंध
पुलिस कप्तान से शिकायत करने पहुंची विधवा महिला
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गाँव का मामला