एटा : पुरानी रंजिश में किसान की तेजाब डालकर हत्या, क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ लिया जायजा
एटा : पुरानी रंजिश में किसान की तेजाब डालकर हत्या, क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ लिया जायजा
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी
एटा के जलेसर में देर रात्रि एक किसान के पैर बाँधकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर निर्मम हत्या कर हत्यारे फरार हो गए, वही परिजनों को हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र के हसनगढ़ गांव का जहाँ गाँव हसनगढ़ में 55 बर्षीय जुम्मन खान की अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते रस्सी से पैर बाँधकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर बे रहमी से हत्या कर दी।
वही मृतक जुम्मन खान के परिवारी जनों ने बताया कि जुम्मन की तीन चार लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी उसी रंजिश के चलते उनकी देर रात्रि हत्या कर दी गई है और हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल सका है कि उनकी हत्या किसने की और कियों की गई है, वही क्षेत्रीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जलेसर सीओ इरफान नासिर खान भारी पुलिस बल के साथ देर रात्रि मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए हत्या का जल्द खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने की बात कह रहे है।