Newsbeat
एटा : डीजे बजाने को लेकर बाराती घराती भिडे,जमकर हुयी मारपीट,नौ घायल,25 के खिलाफ केस दर्ज, दो ट्रामा सेन्टर रेफर
एटा : डीजे बजाने को लेकर बाराती घराती भिडे,जमकर हुयी मारपीट,नौ घायल,25 के खिलाफ केस दर्ज, दो ट्रामा सेन्टर रेफर
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
एटा में शादी समारोह के दौरान डीजे पर मन पसंद गाना ना बजाने को लेकर बाराती और घरातियों में जमकर चले लाठी,डंडे,शराब के नशे में जमकर हुआ तांडव
दुल्हन पक्ष के 9 लोग हुए घायल, दुल्हन के भाई समेत 2 लोगो की हालत गंभीर
चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देख हायर सेंटर आगरा किया रेफर
एटा के थाना मिरहैची के ख्वाजीपुर गाँव मे जनपद हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ के गाँव मिलौनी से आई थी बारात
पीड़ित पक्ष ने 25 लोगों के खिलाफ थाना मिरहची में कराई FIR दर्ज
पीड़ित दुल्हन पक्ष ने दुल्हन की विदाई करने से किया इनकार, दूल्हे पक्ष की ओर से काफी मिन्नतों के बाद 3 दिन बाद की दुल्हन की विदाई
थाना मिरहची क्षेत्र के ख़्वाजीपुर गाँव का मामला