Newsbeat
बहराइच : उपमुख्यमंत्री के आकस्मिक निरीक्षण की खबर से अटकी रही सांसे
उपमुख्यमंत्री के आकस्मिक निरीक्षण की खबर से अटकी रही सांसे

के.के.मिश्रा बहराइच
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद के निरीक्षण की अफवाहों को लेकर जिले से लेकर मुस्तफाबाद तक स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा रहा। आनन-फानन में जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। ऑल इज वेल दिखाने के लिए अस्पताल में साफ-सफाई, चूने का छिड़काव ,अभिलेखों का रख रखाव,ओपीडी ,इमरजेंसी आदि मेडिकल सेवाओं को बेहतर बनाने में अस्पताल प्रशासन लगा रहा। लेकिन बाद में पता चला कि उपमुख्यमंत्री बहराइच के मुस्तफाबाद ना जाकर आकस्मिक निरीक्षण के लिए बरेली निकल गए हैं, तब जाकर स्वास्थ्य महकमे ने चैन की सांस ली है।