Newsbeat

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया मूल्यांकन केंद्रों का दौरा

गोंडा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने जनपद गोंडा के फारुखउद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा और जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज गोंडा के मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान, जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 19 मई 2022 को डॉ संपूर्णानंद प्रेक्षागृह टाउन हॉल गोंडा में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा तथा जनपद गोंडा में नवनियुक्त शिक्षकों का अभिनंदन समारोह भी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2019 के गांधी विद्यालय रेलवे कॉलोनी गोंडा और वर्ष 2020 में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक का लगभग 20 लाख रुपए बकाया है जिसके भुगतान की व्यवस्था हेतु शासन को अवगत कराया जाएगा। अतः आप सब उक्त तिथि को भारी संख्या में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सम्मिलित होकर उसे सफल बनाएं। जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय कहां की विभिन्न शाखा इकाई के अध्यक्ष एवं मंत्री गण अपने यहां सेवानिवृत्त शिक्षकों का किसी प्रकार का अदेय हो तो उसकी सूचना संगठन को दें। जिससे समय से उसका निस्तारण कराया जा सके। इस दौरान जिगर इंटर कॉलेज के उप नियंत्रक रफीउल्लाह ने बताया कि केंद्र पर आवंटित 138279 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 48 डी एच ई और 372 परीक्षकों ने किया है। इस अवसर पर राजेश पांडेय , मजहर उल हक अंसारी, राजेंद्र तिवारी, भानु प्रताप सिंह, अरुण सिंह, मनमोहन सिंह, अनुज कुमार पांडे, शंभू शरण शुक्ला, अमिता पांडेय , निशा सिंह, सुमंगला चौरसिया, साधना सिंह, सुभाष चंद्र जायसवाल, लवकुश मिश्रा, अशोक सर, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button